आईवीएफ एक विज्ञान का चमत्कार हैं जिसने कई निसंतान महिलाओ को मातृत्व का सुख दिया हैं! आईवीएफ से जन्मे बच्चो को ‘टेस्ट ट्यूब बेबी’ इस नाम से भी जाना जाता हैं। आईवीएफ के प्रक्रिया में महिला के अंडाणु और पुरुष के शुक्राणु का मिलन लैब में किया जाता हैं जिसे भ्रूण बनता हैं। भ्रूण बनने के बाद उसे महिला के गर्भाशय में प्रत्यारोपित किया जाता है। आईवीएफ प्रक्रिया अपनाने वाले दंपतियों में कई संशय और भ्रम रहते हैं ।
आइये ऐसे ही कुछ संशयो को दूर करते हैं !


